Saturday, March 5, 2011

Dedicated to the one next to GOD.. MAA...



















एक दिए के लौ की तरह ,जलती तू मेरे लिए
काँटो मे फूल ढूँढती चलती तू मेरे लिए ....

मुझे और मेरी भूलों को अपने आँचल मे छिपाती
माथे को चूम-चूम कर बालों को सहलाती
कहीं दूर मेरी याद मे मचलती तू मेरे लिए
एक दिए के लौ की तरह ,जलती तू मेरे ....

ओ माँ !...ओ माँ! ..ओ माँ.. !

रूठ जाऊं गर कहीं तो रूठ जाती है तू
चाहे सता लूँ जितना,मुस्कुराती है तू
महफ़िल--जुदाई मे किसी मोम की तरह,पिघलती तू मेरे लिए
एक दिए के लौ की तरह ,जलती तू मेरे लिए....

ओ माँ !...ओ माँ! ..ओ माँ.. !

नव महीने सर्वस्व देकर
माँ !तूने मुझे ,मानव बनाया
कौन है त्रिलोक में-
जिसने तेरा है ऋण चुकाया ..
सब यहाँ बदल गए बस नहीं बदलती तू मेरे लिए ...

एक दिए के लौ की तरह ,जलती तू मेरे ....
काँटो मे फूल ढूँढती चलती तू मेरे लिए ....

ओ माँ !...ओ माँ! ..ओ माँ.. !

1 comment:

  1. ye bhi teri best kavityon me se ek hai..jab bhi padho mummy kiya har kuch bachpan se abhi tak ka aankon k samne aa jata hai

    ReplyDelete